सनी लियोनी की ‘रागिनी MMS रिटर्न्स 2’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO

सनी लियोनी ने इंस्‍टाग्राम पर इस वेबसीरीज का पोस्‍टर रिलीज करते हुए लिखा था कि ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स सीजन 2 में मिलेगा, डबल द मजा एंड डबल द सजा. 

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) की वेबसीरीज ‘रागिनी MMS रिटर्न्स-2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में लव, एक्शन, रोमांस, डर सब कुछ है. ट्रेलर में सनी के अलावा आरती खेत्रपाल, ऋषिका नाग, आध्या गुप्ता, विक्रम सिंह राठौड़, वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल समेत कई कलाकार नज़र आ रहे हैं। 



ट्रेलर की शुरुआत में सनी लियोनी कहती दिखती हैं कि मैं यहां विक्टोरिया विला के सारे सीक्रेट्स जानने आई हूं. फिर दिखता है कि कुछ दोस्त विला में आकर ठहरते हैं. इसके बाद शुरू होता है डर का ऐसा खेल, जिसकी चपेट में सभी आ जाते हैं. यहां मौजूद भूतनी अपना रंग दिखाना शुरू कर देती है. ट्रेलर में साथ ही साथ बोल्ड दृश्य भी दिखाई देते हैं. 

कुछ दिन पहले सनी लियोनी ने इंस्‍टाग्राम पर इस वेबसीरीज का पोस्‍टर रिलीज करते हुए लिखा था कि ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स सीजन 2 में मिलेगा डबल द मजा एंड डबल द सजा. दिव्‍या अग्रवाल और वरुण सूद के साथ.’ सनी ने इसके गाने ‘हैलो जी’ को भी अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इसके साथ ही उन्‍होंने लिखा था कि ‘हैलो जी’, इस सर्दी आपको लगने वाली है गर्मी! आपको तापमान बढ़ा हुआ महसूस होगा, क्‍योंकि मैं स्‍टेज पर आग लगाने जा रही हूं.’ 



सनी लियोनी की बात करें तो वह ‘बिग बॉस’ के जरिए चर्चा में आईं. इसके बाद उन्होंने महेश भट्ट की ‘जिस्म-2’ में काम किया. सनी ने अब तक ‘हेट स्टोरी-2’, ‘एक पहेली लीला’, ‘मस्तीजादे’, ‘कुछ तो लोचा है’ जैसी फिल्मों में काम किया है. 

और खबरें पढ़ें

Leave a comment

x